बरसात में दलदल में तब्दील हो जाती है मुंशी टोला की सड़क
बरसात में दलदल में तब्दील जाती है मुंशी टोलाबरसात में दलदल में तब्दील जाती है मुंशी टोलाबरसात में दलदल में तब्दील जाती है मुंशी टोलाबरसात में दलदल में

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। आजादी को 77 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत के रामपुर से पैकटोला मुख्य सड़क से जुड़ने वाली कच्ची सड़क की हालत आज भी जस की तस बनी हुई है। यह कच्ची सड़क भोरहा के वार्ड संख्या 08, मुंशी टोला गांव को जोड़ती है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी उम्मीदें आज भी अधूरी हैं और विकास केवल कागजो तक सिमटा रह गया है। स्थानीय समाजसेवी विजय कुमार साह, सरपंच मोहम्मद नौसाद आलम, मुखिया अबूबकर, वार्ड सदस्य श्याम बहारदार, फरतुल्ला, सकुर अहमद, ताहिर आलम, गणेश यादव, असफाक आलम, अताबुल रहमान, महताब आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वे कई बार विधायक एवं सांसद को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई ।
बरसात के दिनों में यह कच्ची सड़क कीचड़ व गड्ढों से भर जाती है, जिससे यहाँ की ज़िंदगी थम सी जाती है। ग्रामीणों को बच्चों के स्कूल जाने से लेकर बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लादकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है, जो किसी संकट से कम नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस सड़क को पक्का नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे। यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि पूरे गांव की जीवनरेखा है, जिससे जुड़ी हर पीड़ा विकास की उपेक्षा की गवाही देती है।अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब तक इस समस्या से मुंह मोड़ते रहेंगे और मुंशी टोला के ग्रामीण कब तक कीचड़ में घिसटते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।