Two Injured in Violent Dispute in Darbhanga s Jorja Village ससुर-बहू को खंती से किया जख्मी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTwo Injured in Violent Dispute in Darbhanga s Jorja Village

ससुर-बहू को खंती से किया जख्मी

दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में सोमवार को आपसी विवाद के चलते एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
ससुर-बहू को खंती से  किया जख्मी

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष की महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया गया। वहां के क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। जख्मियों की पहचान स्व. मुनिलाल महतो के पुत्र लाल बचन महतो (58) और उनकी बहू आरती देवी के रूप में की गई है। लालबचन के सिर पर गंभीर चोट है। आरती देवी भी गंभीर रूप से जख्मी है। क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाजरत लाल बचन महतो ने बताया कि चाय की दुकान पर उनके बेटे कन्हाई महतो से कुछ लोगों का विवाद हो गया था।

जानकारी मिलने पर विवाद सुलझाने के लिए हम उधर जा रहे थे। मेरी बहू भी पीछे-पीछे आ रही थी। इसी दौरान मेरे बेटे से बकझक होने से आक्रोशित चार-पांच लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया। इसके बाद उन लोगों ने खंती से मेरे अलावा मेरी बहू पर वार कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।