Two Youths Steal Goods Worth 8000 Rupees Using Fake UPI Payment पूर्व सभासद से इलेक्ट्रानिक सामान की खरीदारी कर ठगे आठ हजार रुपये, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTwo Youths Steal Goods Worth 8000 Rupees Using Fake UPI Payment

पूर्व सभासद से इलेक्ट्रानिक सामान की खरीदारी कर ठगे आठ हजार रुपये

Amroha News - गजरौला। पूर्व सभासद की दुकान से दो युवक यूपीआई से ऑनलाइन पैसे भुगतान करने की बात कहकर आठ हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सभासद से इलेक्ट्रानिक सामान की खरीदारी कर ठगे आठ हजार रुपये

पूर्व सभासद की दुकान से दो युवक यूपीआई से ऑनलाइन पैसे भुगतान करने की बात कहकर आठ हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। शहर के मोहल्ला महाजन बस्ती निवासी पूर्व सभासद संजय अग्रवाल की सीएचसी के सामने इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। सोमवार को दुकान पर उनका बेटा सागर अग्रवाल मौजूद था। इसी दौरान दो युवक वहां कुछ सामान खरीदने पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने करीब आठ हजार रुपये का सामान खरीदा व भुगतान ऑनलाइन किए जाने की बात कहकर फरार हो गए। सागर अग्रवाल ने जब अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें आठ हजार रुपये की कोई ट्रांजेक्शन ही नहीं थी।

मामले में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।