Deoghar SP Ajit Peter Dungdung Urges Swift Resolution of Pending Criminal Cases लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar SP Ajit Peter Dungdung Urges Swift Resolution of Pending Criminal Cases

लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

देवघर में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने अपराध समीक्षा बैठक की, जिसमें लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन की आवश्यकता पर जोर दिया गया। पिछले छह वर्षों से 200 से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं। अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 6 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

देवघर। जिले में अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्षों से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खुलासा हुआ कि जिले में पिछले छह वर्षों से 200 से अधिक आपराधिक मामले लंबित पड़े हैं। इनमें कई गंभीर अपराधों से जुड़े केस भी शामिल हैं, जिनमें न्याय दिलाने की प्रक्रिया धीमी होने के कारण पीड़ित परिवारों में रोष है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए और प्रत्येक केस की रोजाना मॉनिटरिंग की जाए।

लंबित मामलों की अधिकता विभाग की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करती है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए साक्ष्य संकलन, गवाहों की सुरक्षा और न्यायालय में समय पर चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। सभी थाना प्रभारियों को प्रतिदिन केस डायरी अपडेट करने और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान आगामी 7 मई को आईजी क्रांति कुमार द्वारा जिले में लंबित मामलों की विशेष समीक्षा किए जाने की जानकारी दी गई। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आगाह करते हुए कहा कि आईजी स्तर की समीक्षा बैठक से पहले अपने-अपने थानों के मामलों की पूरी तैयारी कर लें और समीक्षा के दौरान ठोस प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी ने अंत में कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और न्याय दिलाना है। इसके लिए अधिकारियों को एकजुट होकर काम करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।