Murder Mystery 24-Year-Old Woman Poisoned and Brutalized in Gorakhpur जहर देकर हत्या के बाद युवती के शव के साथ हुई थी बर्बरता, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder Mystery 24-Year-Old Woman Poisoned and Brutalized in Gorakhpur

जहर देकर हत्या के बाद युवती के शव के साथ हुई थी बर्बरता

Gorakhpur News - गोरखपुर के गगहा इलाके में 6 फरवरी को 24 वर्षीय युवती की हत्या जहर देकर की गई। शव के साथ बर्बरता की गई थी, जिससे पहचान छिपाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के पास 1800 वाहनों की जांच की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 6 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
जहर देकर हत्या के बाद युवती के शव के साथ हुई थी बर्बरता

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गगहा इलाके में छह फरवरी को मिली 24 वर्षीय युवती की हत्या जहर देकर की गई थी। हत्या के बाद उसके शव के साथ बर्बरता हुई थी। सिर कूंचने और धारदार हथियार से प्रहार कर अर्धनग्न हाल में उसका शव फेंका गया था। घटना के बाद ही सबूत इस तरफ इशारा कर रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस से इसकी पुष्टि की है। मौत की सही जानकारी के लिए विसरा जांच को फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने शव के साथ बर्बरता की थी।

गगहा पुलिस के मुताबिक, छह फरवरी को मिली युवती की लाश में डॉक्टरों ने जहर देकर उसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की है। शरीर मिले कई गंभीर चोट से मौत होना नहीं बताया है। शव फेंकते समय पहचान छिपाने के लिए बर्बरतापूर्वक उसका सिर कूंचा गया और हाथ भी काटने की कोशिश की गई। यही वजह से कि घटना के तीन माह बाद भी युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है। हत्या किस तरह हुई, विसरा जांच के बाद इसका पता चला जाएगा। युवती के शव की पहचान कराने के लिए गोरखपुर मंडल के साथ ही अन्य राज्यों में भी उसकी फोटो भेजी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। युवती के हाथ में बंधा था कलावा : युवती आसमानी जींस पैंट और नीले रंग का शार्ट मोजा पहनी हुई थी, उसके बाएं पैर में काला धागा और दाहिने हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा हुआ था। नीला व काला धारीदार स्वेटर पहनी थी, जो घसीटते समय निकल गया था। 1800 वाहनों की जांच में भी नहीं मिला सुराग ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने गगहा मार्ग से पांच फरवरी की रात 11 बजे से अगले दिन भोर में चार बजे तक गुजरने वाली गाड़ियों का आंकड़ा सीसीटीवी कैमरे की मदद से जुटाया। इन पांच घंटों में घटनास्थल से सटे हाइवे से 1800 वाहन गुजरे थे। तीन कैटेगरी में बांटकर पूर्वांचल, पश्चिम यूपी और दूसरे राज्यों की गाड़ियों का अलग-अलग डाटा बनाया था। इसके बाद सर्विलांस से गाड़ी मालिकों की सीडीआर निकलवाई गई। साथ ही एक-एक करके पुलिस टीम ने गाड़ी मालिकों से कॉल कर पूछताछ भी की। लेकिन इस घटना से जुड़ा कोई सुराग हाथ नहीं लगा। गगहा क्षेत्र के सिलनी पुलिया के पास हाईवे पर शव मिला था। हाईवे के दोनों तरफ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन इससे भी सफलता नहीं मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने यह भी बताया था कि चोट लगने से युवती की मौत नहीं हुई है। इस केस की विवेचना जारी है। युवती की पहचान के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। - जितेंद्र कुमार तोमर, एसपी दक्षिणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।