Indian Idol Singer Pawandeep Injured in Serious Car Accident हादसे में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप समेत तीन घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIndian Idol Singer Pawandeep Injured in Serious Car Accident

हादसे में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप समेत तीन घायल

Amroha News - गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। इंडियन आइडियल फेम सिंगर पवनदीप समेत कार सवार तीन लोग रविवार रात सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए। शहर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 May 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप समेत तीन घायल

इंडियन आइडियल फेम सिंगर पवनदीप समेत कार सवार तीन लोग रविवार रात सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए। शहर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे उनकी कार सीओ आफिस के पास खड़े कैंटर में जा घुसी। राहगीरों ने घायलों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से नोएडा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पवनदीप अपनी माता को उत्तराखंड छोड़कर वापस नोएडा लौट रहे थे। प्रथम दृष्टया चालक को नींद की झपकी आने को हादसे की वजह माना जा रहा है। जानकारी पर पवनदीप के परिजन भी पहुंच गए। हालांकि, मामले में कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले के सिलेन टाक निवासी इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन दो दिन पहले कार से अपनी माता को घर छोड़ने आए थे। रविवार रात वह वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच गजरौला में सीओ आफिस के सामने उनकी कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार की अगली सीट पर सवार पवनदीप व चालक राहुल सिंह समेत पीछली सीट पर बैठे अजय मेहरा घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया। वहीं चौधरपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद पवनदीप व राहुल को नोएडा रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के मुताबिक पवनदीप के दोनों पांव व एक हाथ में फ्रेक्चर है। वहीं सूचना पर पवनदीप के पिता सुरेश राजन व माता सरोज राजन भी गजरौला पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को पवनदीप का हैदराबाद में नाइट शो था। दिल्ली से उन्हें फ्लाइट के जरिए हैदराबाद जाना था कि इसके पहले हादसा हो गया। चालक ने शीशे साफ करने के लिए रोका था कैंटर गजरौला। बताया जा रहा है कि चालक ने शीशे साफ करने को गजरौला में सीओ आफिस के सामने सड़क किनारे अपने कैंटर रोका था। चालक शीशे साफ कर ही रहा था कि तभी पीछे से आई पवनदीप की तेज गति कार कैंटर में पीछे से घुस गई और हादसा हो गया। पवनदीप की कार के चालक को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। पवनदीप ने मामले में कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है, कोई कार्रवाई स्थानीय पुलिस स्तर पर नहीं की गई है। श्वेताभ भास्कर, सीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।