गोरखपुर में जमीन का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, मोबाइल छीनने की कोशिश
दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवाद न करने की नसीहत देते हुए युवकों से चौकी पर आने को कहा तो वे सिपाहियों से ही उलझ गए। विवाद होता देख एक सिपाही ने मोबाइल फोन निकाल लिया और घटना रिकॉर्ड करने लगा। इस पर वहां मौजूद मनबढ़ गाली देते हुए हाथापाई करने लगा। उसने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की।

गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में जमीन का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। पुलिस से बदसलूकी कर रहे युवकों का पुलिस वालों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वे हाथापाई पर उतर गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन छीनने की कोशिश किए। बाद में थाने की फोर्स मौके पर गई और तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिसकर्मियों पर हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘ लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के मानीराम टोला निवासी गंगाराम और उनके पट्टीदार महराजगंज के फरेंदा निवासी कपिल के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की शाम कपिल के परिचित मानीराम पहुंचकर गंगाराम के परिवार के साथ विवाद करने लगे। परिजनों के सूचना पर विधायक प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे तो उक्त लोग नशे में धुत उनसे ही उलझ गए। इससे नाराज होकर प्रधान अरविंद सिंह वापस चले गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
विवाद की सूचना पर सरहरी चौकी के दो कांस्टेबल विजय और अंकित मौके पर पहुंचे और विवाद न करने की नसीहत देते हुए चौकी पर आने को कहे। इसके बाद ही सिपाहियों से ही उलझ गए। विवाद होता देख एक सिपाही मोबाइल फोन निकाल लिया और घटना की रिकॉर्डिंग करने लगा। तभी मौजूद मनबढ़ गाली देते हुए हाथापाई करने लगे और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश किए। बाद में चौकी और थाने की पुलिस पहुंची व तीन लोगों को हिरासत में ले ली।
पहले भी हुए हैं विवाद
-चार मई को डंफर से हादसे के बाद युवक की मौत से नाराज लोगों ने चिलुआताल पुलिस पर हमला कर पथराव किया।
- 23 अक्तूबर 2024 को कैंपियरगंज में दुष्कर्म आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया।
- 30 अप्रैल को पुलिस वालों पर पशु तस्करों ने पथराव किया
- 25 मई 2024: सिकरीगंज के कनहौली गांव में पुलिस से विवाद और मारपीट की घटना हुई।