brother raped sister before marriage parents covered up matter pregnancy revealed secret to in laws 'कुछ दिन में तुम्‍हारी शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbrother raped sister before marriage parents covered up matter pregnancy revealed secret to in laws

'कुछ दिन में तुम्‍हारी शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप

युवती का रिश्ता कुछ माह पहले तय हुआ था। पीड़िता के मुताबिक एक अप्रैल की रात सगा भाई कमरे में घुस आया। आरोपित ने बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर बहन के साथ रेप किया। विरोध करने पर बोला कि कुछ दिन में तुम्हारी शादी है। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊSat, 3 May 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
'कुछ दिन में तुम्‍हारी शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप

Brother Raped Sister: लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने सगे भाई के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने निकाह से पहले बहन के साथ गंदी हरकत की थी। विरोध पर उसने बहन को धमका कर कहा था कि कुछ दिन में तुम्‍हारी शादी है, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। वहीं, ससुराल पहुंचने के बाद महिला की तबीयत खराब रहने लगी। डॉक्टर ने चेकअप कर महिला के गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसे सुन कर परिवार वाले दंग रह गए। पूछताछ करने पर महिला ने शादी से पहले दुष्कर्म किए जाने की जानकारी ससुराल वालों को दी। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बंधक बना कर किया दुराचार

पारा निवासी युवती का रिश्ता कुछ माह पहले तय हुआ था। पीड़िता के मुताबिक एक अप्रैल की रात सगा भाई कमरे में घुस आया। आरोपित ने बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर बहन के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर बोला कि कुछ दिन में तुम्हारी शादी है। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। अगर किसी से शिकायत की तो तुम्हें मार दूंगा। भाई की करतूत से परेशान युवती ने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। पर, उन्होंने भी बेटे की करतूत पर पर्दा डालते हुए युवती को शिकायत करने से रोक दिया।

ये भी पढ़ें:ट्रेनी शिक्षक ने छात्रा से ढाई साल पहले किया था रेप, अब वायरल किया गंदा वीडियो

15 अप्रैल को निकाह, 29 को गर्भवती होने का पता चला

पीड़िता के मुताबिक 15 अप्रैल को निकाह होने के बाद रुख्सत होकर ससुराल गई। कुछ दिन गुजरने के बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी। 29 अप्रैल को महिला को पति डॉक्टर के पास लेकर गया। चेकअप में महिला के गर्भवती होने का पता चला। यह बात सुन कर ससुराल वाले भी हैरान रह गए। काफी पूछताछ करने पर महिला ने भाई की घिनौनी करतूत के बारे में सास को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई, देवर संग फरार हुई पत्‍नी; शादी के सातवें महीने बवाल

तुम मुकदमा लिखाओ, हम साथ देंगे

बहू के साथ हुई ज्यादती का पता चलने पर सास ने उसका हौसला बढ़ाया। पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों के कहने पर ही वह गुरुवार को पारा कोतवाली पहुंची। जहां सगे भाई के खिलाफ दुष्कर्म करने की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि महिला की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो मीट दुकान में काम करता है।