Kushinagar District Implements 100 Wheat Procurement Initiative for Farmers गेहूं खरीद में समस्या तो कंट्रोल रूम को करिए फोन, घर से होगी खरीद, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar District Implements 100 Wheat Procurement Initiative for Farmers

गेहूं खरीद में समस्या तो कंट्रोल रूम को करिए फोन, घर से होगी खरीद

Kushinagar News - कुशीनगर जिले में किसानों के लिए 100 प्रतिशत गेहूं खरीद की विशेष पहल की गई है। डीएम ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां किसान अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। सरकार द्वारा क्रय केन्द्र पर गेहूं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 May 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में समस्या तो कंट्रोल रूम को करिए फोन, घर से होगी खरीद

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के किसानों की शत प्रतिशत गेहूं खरीद के लिए डीएम ने विशेष पहल की है। गेहूं खरीद से संबंधित किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसानों के लिए इसका नंबर जारी करते हुए डीएम ने कहा है कि गेहूं खरीद में किसी तरह की समस्या हो तो किसान इन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। उनका गेहूं उनके दरवाजे से जाकर खरीदा जाएगा। यदि उनकी इच्छा हो तो वह निकट के क्रय केन्द्र पर भी ले जाकर अपना गेहूं बेच सकते हैं। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि क्रय केन्द्र से सरकार गेहूं का भाव 2425 रुपये प्रति कुंतल दे रही है।

बाजार में यह भाव 2450 रुपये है। इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं है, इसलिए किसानों को अपना गेहूं क्रय केन्द्र पर ही बेचना चाहिए। इसके लिए जिले में कुल 84 क्रय केन्द्र संचालित हैं और सभी जगह खरीद की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा 40 मोबाइल क्रय केन्द्र भी जिले में चल रहे हैं। यह किसानों के घर तक पहुंच कर गेहूं खरीद रहे हैं। किसानों को इसमें किसी तरह की समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम के नंबर 9454416282 पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं। कंट्रोल रूम में सुनील उपाध्याय व बिरजू प्रजापति की ड्यूटी लगायी है। यह सुबह आठ से रात आठ बजे रोज उपलब्ध रहेंगे और किसानों की सामस्या सुनकर उसका निस्तारण करेंगे। यदि किसान को क्रय केन्द्र तक गेहूं ले जाने में समस्या हो तो घर से गेहूं खरीदने की व्यवस्था करेंगे। डीएम ने इसके बाद भी किसानों को किसी तरह गेहूं बेचने में समस्या हो तो उसके लिए भी चार अधिकारियों का नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर भी किसान अपनी समस्या बताकर उनका निस्तारण करा सकते हैं। यह हैं जिला खाद्य विपणन अधिकारी मोबाइल नंबर 8881045452, सहायक निबंधक सहकारी समितियां मोबाइल नंबर 7800296766, जिला प्रबंधक पीसीएफ मोबाइल नंबर 8765984524 और जिला प्रबंधक पीसीयू मोबाइल नंबर 6394640518।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।