खाली वक्त में घर पर क्या करते है शाहरुख खान? किंग खान ने बताया रूटीन जब कोई कैमरे नहीं होते
Shah Rukh Khan Off Camera Routine: शाहरुख खान ने बताया जब घर पर होते हैं और कोई काम नहीं होता तो क्या करते हैं। दिया ऐसा जवाब कि आपको शायद सुनकर नहीं होगा यकीन।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जब खाली होते हैं तो क्या करते हैं? बादशाह खान जहां भी जाते हैं, जो भी करते हैं, कैमरे उनकी हर हरकत को फॉलो करते हैं। लेकिन क्या होता है जब उनके इर्द-गिर्द कोई कैमरे नहीं होते? एक इवेंट के दौरान किंग खान ने इसी सवाल का जवाब दिया। इस इवेंट में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक साथ मौजूद थे और करण जौहर उनसे तमाम अलग-अलग मुद्दों पर बात कर रहे थे। इसी बीच करण जौहर ने पूछा कि शाहरुख खान उस वक्त क्या करते हैं जब वो पूरी तरह खाली होते हैं और कैमरे उन्हें फॉलो नहीं कर रहे होते।
घर पर खाली वक्त में क्या करते हैं शाहरुख?
मुंबई में आयोजित WAVES इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने इस सवाल के जवाब में कहा, "दरअसल करण तुम्हें यह पता होगा, दीपिका को भी यह मालूम होगा। मेरे वो करीबी दोस्त जिन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं उन्होंने भी देखा होगा। मैं कुछ भी नहीं करता हूं। मैं तो बोल भी चुका हूं, मेरे बाप ने सिखाया था। जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं। तो मैं कुछ नहीं करता यार। मैं.. कुछ भी नहीं करता हूं असल में।"
'बीवी ने कहा वो कमरा साफ कर आओ तो...'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाहरुख खान ने कहा, "मैं घर के काम कर लेता हूं। अगर घर की सफाई हो रही है और बीवी ने कह दिया कि वो कमरा साफ कर आओ तो मैं कर देता हूं। और यह बहुत सच्ची बात है। मेरा बेटा बोल दे कि मेरी कॉपियों पर कवर नहीं लगा हुआ, आजकल तो कॉपियां भी नहीं होतीं। या आई पैड तो आप थोड़ा सा अपडेट कर देना, तो वो कर देता हूं। मैं बहुत छोटी-छोटी चीजें करता हूं। या कुछ भी नहीं करता हूं।"
ज्यादा काम या ज्यादा सोचने से बचते हैं SRK
शाहरुख खान ने कहा कि वह जरूरत से ज्यादा काम करने, जरूरत से ज्यादा सोचने, जरूरत से ज्यादा कुछ भी करने से बचता हूं, मैं एक तरह की ध्यान अवस्था में चला जाता हूं। तो मैं बस ऐसे ही अपने घर में बैठा हुआ हूं। जब मैं सेट पर नहीं होता हूं, तो मैं कुछ भी नहीं करता हूं। ईमानदारी से कह रहा हूं। लेकिन जाहिर तौर पर मैं अपने दोस्तों को खुश रखता हूं, बच्चों के साथ खेलता हूं। लेकिन इस सबके अलावा मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ करता हूं। मैं बस अपने आप के साथ वक्त बिताना पसंद करता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।