Ajaz Khan Controversial Reality Show House Arrest Removed from Ullu App questionable video viral उल्लू ऐप से हटाया गया एजाज खान का शो, अश्लील वीडियो वायरल होने पर हुआ था बवाल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAjaz Khan Controversial Reality Show House Arrest Removed from Ullu App questionable video viral

उल्लू ऐप से हटाया गया एजाज खान का शो, अश्लील वीडियो वायरल होने पर हुआ था बवाल

एजाज खान का विवादित शो हाउस अरेस्ट अब आपको उल्लू ऐप पर देखने को नहीं मिलेगा। शो को लेकर हुए विवाद के बाद से ऐप ने उस शो के सभी एपिसोड्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
उल्लू ऐप से हटाया गया एजाज खान का शो, अश्लील वीडियो वायरल होने पर हुआ था बवाल

एक्टर एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट उस वक्त विवादों में आया जब शो के कई अश्लील क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता था। शो के लेकर हुए जोरदार विवाद के बाद अब उल्लू ऐप ने उस शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। शो के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे उसमें एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने, सेक्स पोजिशन दिखाने जैसे टास्क देते नजर आ रहे थे।

उल्लू ऐप से हटा एजाज खान का शो

एजाज खान के शो के वीडियो वायरल होने के बाद और उसपर मचे बवाल को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को स्वतः संज्ञान लेते हुए समन भेजा था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 मई को दोनों को उपस्थिति होने को कहा है। इस बीच उल्लू ऐप से विवादित शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया गया है।

11 अप्रैस से शुरू हुआ था शो

एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट 11 अप्रैस से उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज खान के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। इस पूरे मामले में अभी तक एजाज खान और मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

एजाज खान की बात करें तो यह पहली बार नहीं है जब वो किसी विवाद में फंसे हैं। एजाज खान इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब वो ड्रग्स केस में जेल गए थे। एजाज खान बिग बॉस 7 का हिस्सी भी रह चुके हैं। बिग बॉस 7 में एजाज खान एक वाइल्ड कार्ड एंट्री थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।