'एनिमल' बनाने वाले संदीप वांगा की फिल्म में होंगी दीपिका, प्रभास के साथ निभाएंगी लीड रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एनिमल बनाने वाले संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म में नजर आएंगी। दीपिका संदीप की फिल्म में साउथ के एक्टर प्रभास के साथ नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एंट्रो हो चुकी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण अपने कल्कि 2898 एडी के को-स्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी। संदीप वांगा की फिल्म स्पिरिट की शूटिंग पहले पिछले साल के आखिर में शुरू करने वाले थे। तब दीपिका ने प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, जब फिल्म में देरी हुई तो दीपिका ने फिल्म का ऑफर अपना लिया।
दीपिका ने पहले रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, "स्पिरिट की शूटिंग पिछले साल 2024 के अंत में शुरू होने वाली थी इसलिए दीपिका ने ऑफर ठुकरा दिया था, उस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी की वजह से डेट्स मैच नहीं हो पा रही थीं इसलिए दीपिका ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। हालांकि, शेड्यूल में देरी की वजह से, वांगा शूटिंग की बदली हुई टाइमलाइन के साथ वापस से दीपिका के पास गए, और एक्ट्रेस अब संदीप वांगा की फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई हैं।"
संदीप के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं दीपिका
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया कि दीपिका फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। दीपिका स्क्रिप्ट और अपने किरदार की बारीकियों से हैरान थीं। उन्हें अपना किरदार पसंद आया है और वो संदीप वांगा के साथ पहली बार काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
स्पिरिट की शूटिंग अक्टूबर में 2025 में शुरू हो सकती है और साल 2027 के शुरुआती महीनों में रिलीज हो सकती है। दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में प्रभास नजर आएंगे। इससे पहले दीपिका और प्रभास कल्कि 2898एडी में साथ नजर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।