Foundation Laid for Classrooms Named After Jain Saints at VV PG College वीवी पीजी कालेज में संतों के नाम दो कक्षों का शिलान्यास, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFoundation Laid for Classrooms Named After Jain Saints at VV PG College

वीवी पीजी कालेज में संतों के नाम दो कक्षों का शिलान्यास

Shamli News - शहर के वीवी पीजी कॉलेज में आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज और आचार्य 108 श्री सौरभ सागर महाराज के नाम पर दो कक्षाओं की आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के सदस्य और महाविद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 3 May 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
वीवी पीजी कालेज में संतों के नाम दो कक्षों का शिलान्यास

शहर के वीवी पीजी कॉलेज में क्षुल्लक रत्न कर्मयोगी 105 श्री समर्पण सागर महाराज के पावन सानिध्य में महाविद्यालय में संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज छोटे बाबा कक्ष तथा संस्कार प्रणेता आचार्य 108 श्री सौरभ सागर महाराज के नाम पर दो कक्षों की आधारशिला रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को महाविद्यालय के भगवान महावीर सभागार में सकल जैन समाज के अध्यक्ष आलोक जैन, आशीष जैन, मोहित जैन, वीरेश जैन, पंकज जैन, वैभव जैन, डा. रितु जैन, डा. मृदुला जैन, अर्चना जैन, तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष नवनीत जैन, प्राचार्य डा. सुधीर कुमार, डीन डा. भूपेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आचार्य विद्यासागर और आचार्य सौरभ सागर के व्यक्तित्व के बारे में बताया। सकल जैन समाज के अध्यक्ष आलोक जैन ने कहा कि महाविद्यालय में जैन महापुरुषों के नाम पर कक्षाओं का निर्माण होने से सभी छात्र-छात्राओं को महापुरुषों की जीवन गाथा से प्रेरणा मिलेगी। मोहित जैन ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राएं, इन महापुरुषों के विचारों को अपने जीवन में उतरने की कोशिश करेंगे। क्षुल्लक रतन कर्मयोगी 105 श्री समर्पण सागर महाराज ने कहा की महाविद्यालय में संतों के नाम पर कक्षाओं का निर्माण मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर शरद जैन, सचिन जैन भगत जी, विकास जैन, रवि जैन, सुदेश जैन, राजेश जैन, डा. प्रताप कुमार, निर्भय सिंह, कुणाल सिंह, धीरेंद्र कुमार, डा. बबली, डा. मुकेश कुमार, गिरीश नारायण यादव, अर्शी खान, विनय जैन, अरविंद, संजीव कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।