कांग्रेस विधायक ने किया तीन योजनाओं का शिलांयास
गोला, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस विधायक ममता देवी ने गुरुवार को गोला प्रखंड के अलग अलग जगहों में लाखों रुपये की तीन योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने अग्

गोला, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस विधायक ममता देवी ने गुरुवार को गोला प्रखंड के अलग अलग जगहों में लाखों रुपए की तीन योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने अग्रवाल मोहल्ला में पीसीसी पथ, इसी मोहल्ले के समीप गोमती नदी में सिढ़ी निर्माण व दिव्यांग नेत्रहीन आवासी विद्यालय केन्के में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलायांस नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, उप प्रमुख विजय ओझा, कांग्रेस नेता जनार्दन पाठक, कमाल शाहजादा, अमित महतो, भाजपा के जितेंद्र साहू, प्रीतम झा व अन्य मौजूद थे। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें दुबारा क्षेत्र में सेवा करने का मौका दिया है।
पिछले अल्प कार्यकाल में जो काम नहीं हो पाये थे, या जो कार्य अधूरा रह गया था। उसे इस कार्यकाल में पूरा कराएंगे। विधायक ने कहा कि जनता के हर सुख-दुख का उन्हें ख्याल रहता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर पूरा किया जाएगा। मौके पर संतोष सोनी, बबलु साव, सरवर आलम, बासीक अंसारी व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।