छोटे व सीमांत किसान होंगे लाभान्वित, बैंक भी नहीं बनेंगे बाधक
Maharajganj News - महराजगंज में खरीफ सीजन में छोटे और सीमान्त किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सभी पात्र किसानों का केसीसी बनेगा, जिससे उन्हें 4% ब्याज पर कर्ज मिल सकेगा।...

महराजगंज, निज संवाददाता। खरीफ सीजन में खेती-बाड़ी करने वाले छोटे व सीमान्त किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। जिन किसानों का बैंक में खाता है। और पात्र हैं तो सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) बनेगा। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग को प्रमुख रूप से जिम्मेदारी दी गई है। जिले के किसानों को खरीफ सीजन में विभिन्न बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत विभिन्न फसलों के लिए कर्ज दिया जा रहा है। समय से कर्ज चुकाने वाले किसानों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज पर ही किसानों को कर्ज मिल जा रहा है। वहीं कर्ज देने में देरी होने पर किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज देना पड़ रहा है।
लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के तमाम छोटे व सीमान्त किसानों के पास केसीसी नहीं है। पैसे की दिक्कत होने पर किसानों को रिश्तेदारों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है। ऐसे में जिले में सभी छोटे व सीमान्त किसानों का केसीसी बनवाने के लिए सरकार द्वारा कृषि विभाग को गाइड लाइन जारी किया गया है। गाइड लाइन के अनुसार यदि किसी पात्र किसान का बैंक में खाता नहीं है। तब भी किसानों को जागरूक करके बैंक में खाता खोलवा कर उनका केसीसी बनवाया जाय। ताकि किसाान को अपने परिवार के भरण-पोषण और खेती-बाड़ी में कोई दिक्कत न होने पाए। अभियान चलाकर नये किसानों का बनेगा केसीसी: जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि खरीफ सीजन में अभियान चलाकर नये किसानों का केसीसी बनाएं जाएंगे। ऐसे में किसान आसानी से सभी कार्रवाई पूरी करके बैंक से कर्ज प्राप्त कर सकता है। केसीासी बनाने में यदि कोई बैंक कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे हैं तो कृषि विभाग या लीड बैंक में भी शिकायत किया जा सकता है। वसूली पर भी होगा जोर: जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बैंकों को किसानों का केसीसी खाता खोलने के लिए लक्ष्य निर्धारित किये जाएंगे। वर्तमान में पूरे जिले में करीब 95 हजार किसान ही केसीसी का उपयोग कर रहे हैं। किसानों के हित में लक्ष्य अवश्य पूरा किया जाएगा। लेकिन ऋण की वसूली पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बैंकों द्वारा डिफाल्टर वाले खाताधारकों को नोटिस जारी कर वसूली की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।