बाउंड्री से सुरक्षित होंगी समितियों की जमीन, हटेगा अतिक्रमण
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले की समितियों की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर बाउंड्रीवाल बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा। चभाल सहकारी समिति की जमीन पर कब्जे की जांच तेज की गई है। समितियों की आय बढ़ाने और सुरक्षा के लिए...

लखीमपुर। जिले की समितियों के पास की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करके बाउंड्रीवाल बनाकर सुरक्षित किया जाएगा। चभाल संयुक्त कृषि सहकारी समिति बसैगापुर के नाम दर्ज जमीन का प्रकरण सामने आने के बाद सहकारिता विभाग अब जिले भर की अपनी जमीनों को सुरक्षित करने के लिए अभियान चलाने जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चभाल सहकारी समिति के नाम दर्ज करीब 104 हेक्टेयर जमीन को बेचने कब्जा होने के प्रकरण की जांच तेज हो गई है। जिले की साधन सहकारी समितियों पर खाद आदि की बिक्री होती है। किसान समितियों से जुड़े हैं। समितियों की आय बढ़ाने के लिए इनको बहुउद्देशीय बनाया जा रहा है।
वहीं समितियों के पास पड़ी जमीन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल बनाने की तैयारी है। हालांकि समितियों के पास बाउंड्री वाल के लिए धनराशि की समस्या है। एआर कोऑपरेटिव रजनीश सिंह का कहना है कि समितियों की बाउंड्री वाल बनवाने का प्रस्ताव विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। समितियों के पास इतना बजट नहीं है इसलिए ग्राम पंचायतों से, मनरेगा से बनवाने के लिए भी विभागों से सम्पर्क किया जा रहा है। बाउंड्री वाल बन जाने से समितियों की जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होगा वहीं समितियों के भवन भी सुरक्षित होंगे। अगर कहीं अतिक्रमण है तो उसको हटवाया जाएगा जिससे जमीन कब्जे में लिया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।