BSP chief Mayawati Congress had forgotten constitutional rights crores people Dalit and OBC community दलित और ओबीसी समाज पर उमड़ा प्रेम छलावा, जातिगत जनगणना पर मायावती ने कांग्रेस को घेरा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBSP chief Mayawati Congress had forgotten constitutional rights crores people Dalit and OBC community

दलित और ओबीसी समाज पर उमड़ा प्रेम छलावा, जातिगत जनगणना पर मायावती ने कांग्रेस को घेरा

बसपा प्रमुख मायावती ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए शनिवार को कहा कि वह यह भूल गयी कि दलित तथा ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय है।

Dinesh Rathour लखनऊ, भाषाSat, 3 May 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
दलित और ओबीसी समाज पर उमड़ा प्रेम छलावा, जातिगत जनगणना पर मायावती ने कांग्रेस को घेरा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए शनिवार को कहा कि वह यह भूल गयी कि दलित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय है। मायावती ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, 1931 और आजादी के बाद पहली बार देश में जातिगत गणना कराने के केंद्र सरकार के निर्णय का श्रेय लेने में कांग्रेस यह भूल गयी कि दलित व ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय है और इस कारण उसे सत्ता भी गंवानी पड़ी है।

उन्होंने कहा, किन्तु सत्ता विहीन होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व का खासकर दलित और ओबीसी समाज के प्रति नया उभरा प्रेम विश्वास से परे है तथा इन वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर छलावा की अवसरवादी राजनीति है। वैसे भी आरक्षण को निष्क्रिय बनाकर अन्ततः इसको खत्म करने की इनकी नापाक मंशा को कौन भुला सकता है? बसपा नेता ने कहा, वैसे आरक्षण व संविधान के जनकल्याणकारी उद्देश्यों को 'फेल' करने में भाजपा भी कांग्रेस से कम नहीं, बल्कि दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। किन्तु अब वोटों के स्वार्थ व सत्ता के मोह के कारण भाजपा को भी जातिगत गणना की जन अकांक्षा के आगे झुकना पड़ा है। इस कदम का स्वागत है।

उन्होंने कहा, साथ ही, संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को भारतरत्न से सम्मानित करने से लेकर धारा-340 के तहत ओबीसी को आरक्षण देने जैसे अनेकों मामलों में कांग्रेस व भाजपा का रवैया जातिवादी व द्वेषपूर्ण रहा है, किन्तु इनके वोट की राजनीति के खेल निराले हैं। लोग सावधान रहें।