जिले में आज चार केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा, तैयारी पूरी
Sonbhadra News - सोनभद्र में 4 मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुरक्षा के...

सोनभद्र, संवाददाता। जिले में चार मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक सेक्टर व चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पूरी परीक्षा की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। नीट परीक्षा के लिए सभी केंद्र जिला मुख्यालय के पास ही बनाए गए हैं। नीट परीक्षा में कुल 432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में दो केंद्र, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज व आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज शामिल हैं।
परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की भी व्यवस्था की गयी है। ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों को परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं और योजनाओं की जानकारी दे दी गई है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। पूरी परीक्षा की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आपातकालीन स्थितियों के लिए मेडिकल टीमें और पुलिस बल केंद्रों के बाहर तैनात रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सदर एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलचार चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।