सड़क पक्की न होने से ग्रामीणों में नाराजगी
Sonbhadra News - बभनी ब्लाक के बैना गांव के पूर्वी बस्ती में 500 मीटर सड़क पेंटिंग न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। बारिश में कीचड़ से आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग की है...

सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक के बैना गांव के पूर्वी बस्ती में 500 मीटर सड़क पेंटिंग न होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। बारिश में कीचड़युक्त सड़क हो जाने से लोगों में आवागमन में परेशान होती है। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराए जाने की मांग की। बभनी ब्लाक क्षेत्र के बैना गांव के पूर्वी बस्ती में सड़क मरम्मत कार्य में 500 मीटर पेंटिंग का कार्य नही हुआ। इससे बस्ती के ग्रामीणों का कहना है कि आगे अशर्फी लाल के घर से छमुहा नदी तक सड़क मरम्मत कार्य हो गया, लेकिन उसके पहले श्रीगणेश के घर से अशर्फी लाल के घर तक सड़क मरम्मत कार्य नहीं हुआ।
इससे गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यहां सरकारी राशन की दुकान है, जहां सरकारी राशन की गाड़ी व अन्य गांव के सभी लोगों का निकास व राशन लेने के लिए आना जाना होता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि रोड़ मरम्मत कार्य हो जाएं तो बड़ी सहुलियत होती। ग्रामीण कामेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार, राधेश्याम, अशर्फी लाल, रमाशंकर, श्रीगणेश, नंदलाल आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।