Severe Weather Causes Havoc in Khari-Piparwar Lightning Fatalities and Property Damage आंधी, बारिश और वज्रपात ने मचाई तबाही, एक बच्चे की मौत , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSevere Weather Causes Havoc in Khari-Piparwar Lightning Fatalities and Property Damage

आंधी, बारिश और वज्रपात ने मचाई तबाही, एक बच्चे की मौत

शनिवार की शाम खलारी-पिपरवार क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात ने भारी तबाही मचाई। तरवां बाराडीह गांव में वज्रपात से 13 वर्षीय सौरभ कुमार की मौत हो गई। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
आंधी, बारिश और वज्रपात ने मचाई तबाही, एक बच्चे की मौत

खलारी-पिपरवार हिटी। खलारी-पिपरवार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवा, मूसलधार बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात ने कई जगहों पर भारी तबाही मचाई। पिपरवार थाना क्षेत्र की किचटो पंचायत के तरवां बाराडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 13 वर्षीय नाबालिग सौरभ कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संदीप राम का इकलौता पुत्र सौरभ बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़ा था। उसी दौरान वज्रपात से उसकी मौत हो गई। इसी घटना में जोधी महतो की पांच बकरियों की भी मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम लगभग चार बजे सकी है।

घटना की सूचना टंडवा सीओ विजय दास को तत्काल दी गई, जिन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। तेज हवा से उड़ी एसबेस्टस शीट, पेड़ गिरे खलारी प्रखंड के निर्मल महतो चौक के पास एक दुकान की एसबेस्टस तेज हवा से उड़कर दूर खेतों में जा गिरी। पिपरवार थाना क्षेत्र की बचरा बस्ती में नरेश ठाकुर की दुकान की छप्पर उड़ गई। इधर, राय कोलियरी मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे आने-जानेवालों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं पिपरवार क्षेत्र में तेज हवा से मैकलुस्कीगंज-पतरातू मुख्य मार्ग के किनारे दर्जनों पेड़ उखड़ गए। तेज हवा की चपेट में आकर पंजाब नेशनल बैंक की बचरा शाखा के सामने लगा सूचना बोर्ड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बैंक प्रबंधन को दी है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में कई घरों के पास जानवरों के लिए बनाए गए गोहाल की छप्पर भी तेज हवा में उड़ गई। हालांकि, प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की बात कही जा रही है। कोट बिन मौसम बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है, ओलावृष्टि और बारिश से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। झारखंड सरकार को किसानों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। चमन महतो, किसान। बिन मौसम ओलावृष्टि, बारिश और वज्रपात ने घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया है, एक किसान की पांच बकरियों की मौत हो गई है, सरकार की ओर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दी जानी चाहिए। संगीता देवी, मुखिया किचटो पंचायत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।