फायर सर्विस की तत्परता ने बचाई सैकड़ों जानें
Maharajganj News - अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर, महराजगंज में अग्निशमन सेवा ने पिछले वर्षों में सैकड़ों जानें बचाईं और करोड़ों की संपत्ति को सुरक्षित रखा। 2024 में 600 अग्निकांडों पर समय रहते कार्रवाई की गई, जिससे कोई...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर जहां दुनियाभर में अग्निशमन कर्मियों के साहस और सेवा को सलाम किया जा रहा है, वहीं जनपद में भी फायर सर्विस ने बीते वर्षों में अपनी तत्परता से न केवल सैकड़ों जानें बचाईं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति को भी आग की भेंट चढ़ने से रोका। वर्ष 2024 में जिले में लगभग 600 अग्निकांडों की घटनाएं सामने आईं, जिन पर अग्निशमन विभाग ने समय रहते कार्यवाही कर व्यापक जनधन की हानि को रोका। आग से एक भी जनहानि नहीं हुई। जिले में दो फायर स्टेशन महराजगंज और सिसवां संचालित हैं। निचलौल तहसील क्षेत्र में नया फायर स्टेशन लगभग 95 फीसदी पूर्ण हो चुका है, जबकि नौतनवा में निर्माण कार्य प्रगति पर है।
वहीं फरेन्दा तहसील में भूमि आवंटन के साथ फायर स्टेशन की स्थापना के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है। विभाग में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी समेत 55 फायर कर्मी हैं। बीते मार्च के अंतिम सप्ताह में निचलौल में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर टीम पहुंची। आग सीढियों के सहारे उपर बढ़ रही थी। जान जोखिम में डाल फायर मैन छत पर चढ़े। आग से बुझाकर व्यापक हानि से बचाया। बीते साल फरेंदा कस्बे में पेंट की दुकान में भीषण आग की घटना को अग्निशमन कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया। आग को देख आसपास के लोग घर खाली करने में जुट गए, पर अथक परिश्रम से कर्मियों ने विकराल आग पर काबू पा लिया। आग फैली होती तो आसपास के कई दुकानों व रियायही में तबाही की मंजर भयावह होती। आग बुझने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने फायर कर्मियों का प्रशंसा किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा, अग्निशमन विभाग पहले की तुलना में अब कई अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है। पिछले साल छह सौ अग्निकांड की घटनाएं हुई। फायर टीम मौके पर पहुंच राहत बचाव अभियान चलाई। फायर फाइटिंग के अलावा लोगों को भी मॉक ड्रिल से समझाया जाता है कि किन उपायों से वह आग की घटना को रोक सकते हैं। जल्द ही निचलौल, नौतनवा में फायर स्टेशन संचालित हो जाएंगे। इससे आग से बचाव की क्षमता बढ़ेगी। मॉक ड्रिल से 25 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया विभाग अग्निसुरक्षा के लिए फायर सर्विस विभाग जागरूकता अभियान चलता रहता है। लोगों को केवल अग्निशमन तक ही सीमित न रहते हुए आग से से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया। विद्यालयों, एनसीसी, शिक्षकों, और अस्पतालों समेत विभिन्न संस्थानों के 25 हजार से अधिक लोगों को प्रशिक्षण व मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया। पेट्रोल पंप, व्यवसायिक भवनों, और अस्पतालों में विशेष रूप से फायर सेफ्टी ऑडिट व प्रशिक्षण कराए गए। फायर टेंडर व रेस्क्यू टूल से फायर फाइटिंग पहले अग्निशमन विभाग में केवल तीन ही फायर टेंडर थे, लेकिन विभागीय प्रयास व शासन की प्राथमिकता की वजह से अग्निशमन विभाग में पच्चीस सौ लीटर से लेकर पांच हजार लीटर क्षमता के पांच फायर टेंडर हैं। तीन वॉटर मिस्ट यूनिट्स, चार बोलेरो विथ पम्प के अलावा विभाग के पास कई रेस्क्यू टूल्स वर्तमान में मौजूद है। इससे घने व संकरी गलियों के मकानों में आग की घटना में बचाव कार्य के लिए पहुंच बढ़ी है। विभाग की आपात काल सेवा चौबीस घंटे मौजूद है। कंट्रोल रूम में 101, 112, 9454418796, 9454418795 नंबर मौजूद है। डायल 112 के अलावा स्थानीय थाना, चौकी से आग की सूचना मिलने पर मदद के लिए टीम पहुंचती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।