pakistani soldier caught on border in rajasthan shriganganagar area high alert बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी सैनिक, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश; राजस्थान में हाई अलर्ट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pakistani soldier caught on border in rajasthan shriganganagar area high alert

बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी सैनिक, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश; राजस्थान में हाई अलर्ट

राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी जवान को पकड़ा गया है। सेना का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिक भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, श्रीगंगानगरSun, 4 May 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी सैनिक, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश; राजस्थान में हाई अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा है। वह संदिग्ध परिस्थितियों में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद से पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जब गंगानगर सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा पर संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया। फिलहाल उससे बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम पूछताछ कर रही है कि वह किस उद्देश्य से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस मामले को लेकर अब तक बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह एक गंभीर घुसपैठ की कोशिश थी।

विशेष बात यह है कि राजस्थान बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा स्पष्ट है, यहां कश्मीर की तरह नियंत्रण रेखा (LOC) वाला विवाद नहीं है। ऐसे में एक वर्दीधारी पाकिस्तानी जवान का भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही एक भारतीय जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से पंजाब सीमा से पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्तान ने उस जवान की आंखों पर पट्टी बांधकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी। उस समय बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि बीएसएफ ने अब उसी सख्ती से पाकिस्तान को जवाब दिया है।

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर को राजस्थान फ्रंटियर की बीएसएफ यूनिट ने कब्जे में लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। घटना के बाद से बार्डर पर सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। इस ताजा घटनाक्रम ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को और बढ़ा दिया है।