man dead body found in patna danapur who went with his friends दोस्तों के साथ निकले युवक की दानापुर में मिली लाश, पटना में डेड बॉडी से सनसनी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman dead body found in patna danapur who went with his friends

दोस्तों के साथ निकले युवक की दानापुर में मिली लाश, पटना में डेड बॉडी से सनसनी

मृतक की पहचान मनेर के कमला गोपालपुर निवासी प्रज्जवल सिंह (26) के रूप में की गई है। मृतक अपने दोस्तों के साथ रिसेप्शन में ब्रह्मस्थानी गली मे गया था। लेकिन अब प्रज्जवल सिंह की लाश मिली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 4 May 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
दोस्तों के साथ निकले युवक की दानापुर में मिली लाश, पटना में डेड बॉडी से सनसनी

बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी रूपसपुर में सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्धावस्था में बरामद किया गया। मृतक की पहचान मनेर के कमला गोपालपुर निवासी प्रज्जवल सिंह (26) के रूप में की गई है। मृतक अपने दोस्तों के साथ रिसेप्शन में ब्रह्मस्थानी गली मे गया था।

लेकिन अब प्रज्जवल सिंह की लाश मिली है। युवक की मौत कैसे हुई है? अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें:पटना HC के वकील ने छेड़ा, टाइपिस्ट ने कई बार यौन शोषण किया; छात्रा के इल्जाम
ये भी पढ़ें:होंठ काटे और निजी अंगों को भी जलाया, जयपुर में बिहार के लड़के से हैवानियत