girl kidnapped in sasaram police told to father it is case of love affair छात्रा को जबरन उठा ले गए , बेटी के पिता से बोली पुलिस- ये लव अफेयर है, लड़की आएगी तो ऐक्शन लेंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgirl kidnapped in sasaram police told to father it is case of love affair

छात्रा को जबरन उठा ले गए , बेटी के पिता से बोली पुलिस- ये लव अफेयर है, लड़की आएगी तो ऐक्शन लेंगे

लड़की के पिता ने बताया कि जब मैंने यह कहा कि प्रेम प्रसंग एक के साथ हो सकता है। लेकिन यह सामूहिक प्रेम प्रसंग कैसे संभव है। यह कहने पर उनके साथ डांट फटकार की गई और चेतावनी दी गई। इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत कई वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, करगहर, रोहतासSun, 4 May 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा को जबरन उठा ले गए , बेटी के पिता से बोली पुलिस- ये लव अफेयर है, लड़की आएगी तो ऐक्शन लेंगे

सासाराम के करगहर थाना क्षेत्र के तोरनी गांव के बधार मे बाइक सवार दो युवकों ने एक नौवी की छात्रा को जबरन बाइक से लेकर भागने के मामले में 15 दिनों बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। यह घटना उसे समय घटी जब तोरनी उच्च विद्यालय की नौवीं वर्ग की छात्रा विद्यालय अवधि के दौरान पेट में तेज दर्द होने की शिकायत क्लास टीचर से की। शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में इलाज कराया। तत्पश्चात उसे अपने घर लौटने के लिए कहा। जब वह सुनसान रास्ते से गांव लौट रही थी। इस बीच पहले से घात लगाए युवकों ने छात्र को जबरन बाइक पर उठाकर फरार हो गए।

इस संबंध में छात्र के पिता ने तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके आलोक में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उन्हें मुक्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर 13 वर्षीय छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर छात्र के पिता थाना व वरीय पदाधिकारी से गुहार करते थक चुके हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग का मामला है। लड़की वापस आएगी तो कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:होंठ काटे और निजी अंगों को भी जलाया, जयपुर में बिहार के लड़के से हैवानियत
ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़

उन्होंने बताया जब मैंने यह कहा कि प्रेम प्रसंग एक के साथ हो सकता है। लेकिन यह सामूहिक प्रेम प्रसंग कैसे संभव है। यह कहने पर उनके साथ डांट फटकार की गई और चेतावनी दी गई। इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत कई वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की है।

ये भी पढ़ें:पटना HC के वकील ने छेड़ा, टाइपिस्ट ने कई बार यौन शोषण किया; छात्रा के इल्जाम