forced prostitution of female teachers complaint creates uproar in this district of up bsa starts investigation dm order शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्‍यापार की शिकायत पर इस जिले में मचा हड़कंप; DM के आदेश पर जांच शुरू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsforced prostitution of female teachers complaint creates uproar in this district of up bsa starts investigation dm order

शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्‍यापार की शिकायत पर इस जिले में मचा हड़कंप; DM के आदेश पर जांच शुरू

दो शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्यापार कराने के मामले के शिकायत की जांच बीएसए ने शुरू कर दी है। एक महिला ने मुख्यमंत्री से यह शिकायत की है। डीएम ने बीएसए को जांच सौपी है। हालांकि शिकायतकर्ता महिला का पता और मोबाइल नम्बर न होने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।

Ajay Singh संवाददाता, संतकबीरनगरSun, 4 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्‍यापार की शिकायत पर इस जिले में मचा हड़कंप;  DM के आदेश पर जांच शुरू

यूपी के संतकबीरनगर में तैनात दो शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्यापार कराने के मामले के शिकायत की जांच बीएसए ने शुरू कर दी है। उक्त शिकायत रायबरेली जनपद की एक महिला ने मुख्यमंत्री से की है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच सौपी है। हालांकि शिकायतकर्ता महिला का पता और मोबाइल नम्बर न होने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने शिकायत की सत्यता की जांच के साथ ही शिक्षिकाओं से भी अपील की है कि यदि किसी के साथ इस तरह का कृत्य हुआ हो तो वे गोपनीय तरीके से कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकती हैं।

रायबरेली जनपद की रहने वाली सुधा यादव नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संतकबीरनगर जनपद के प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इसका सरगना बघौली ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ही है।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट, 3 बच्चियों से गैंगरेप; देह व्‍यापार में ढकेला

महिला ने उक्त शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा विद्यालय पर तैनात शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जाता है। उसके इस कृत्य में बघौली ब्लाक क्षेत्र के ही एक कंपोजिट विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक भी शामिल है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों शिक्षकों ने मिलकर एक रैकेट बनाया है और उसमें पिछड़ी जाति की महिला टीचर को जबरन शामिल किया जाता है।

महिला ने कहा कि इन लोगों की जो शिकायत करता है वे उनको धमकाते हैं। ऊंची पहुंच और रसूख का भी धौंस देते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त शिक्षक अपने बिरादरी के प्रदेश सरकार के एक मंत्री की भी धौंस जमाते हैं। साथ ही रैकेट में शामिल शिक्षक के रिश्तेदार पुलिस में हैं, उनका डर दिखाकर महिला शिक्षिकाओं को जबरिया भेजा जाता है। महिला का आरोप है कि जिन शिक्षिकाओं का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है उन्हें भी डरा धमकाकर बुलाते हैं। महिला ने इस काम में बीएसए कार्यालय के कुछ कर्मी के शामिल होने की भी बात कही है।

ये भी पढ़ें:बस अड्डे के पास स्‍पा सेंटरों में चल रहे थे सेक्‍स रैकेट, फरार संचालक गिरफ्तार

बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी शिक्षकों से जवाब तलब किया जा रहा है। हालांकि शिकायतकर्ता का पता न होने के कारण जांच में दिक्कत हो रही है। जनपद की शिक्षिकाओं से अपील है कि यदि किसी के द्वारा उन पर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाया गया है तो वे गोपनीय रूप से मुझसे व्यक्तिगत मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनकी शिकायत को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।