पंजाब किंग्स ने कर दिया ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड प्लेयर को 3 करोड़ में किया साइन
पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिच ओवेन के साथ करार किया है। वे आईपीएल 2025 में अब पंजाब किंग्स टीम में नजर आएंगे।

पंजाब किंग्स यानी PBKS ने इंजर्ड ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिंगर इंजरी के कारण आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा था। अब ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को चुना है। मिचेल ओवेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। वे अनकैप्ड ओवरशीज प्लेयर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने इस रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। पंजाब किंग्स इस सीजन अच्छी दिखी है और टीम 10 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह टीम के खाते में 13 अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिचेल ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 108 का हाईएस्ट स्कोर शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं। मिच ओवेन 3 करोड़ रुपये में PBKS से जुड़ेंगे। ग्लेन मैक्सवेल इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। हालांकि, फॉर्म इस सीजन अच्छी नहीं थी। उनको ड्रॉप भी किया गया था। अब देखना ये होगा कि क्या मिचेल ओवेन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं?
मिचेल ओवेन के चुने जाने के बाद हैरान करने वाली बात भी सामने आई है। रिकी पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट खोजने में पंजाब किंग्स को परेशानी हो रही है, क्योंकि क्वालिटी प्लेयर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि मैनेजमेंट इंडियन टैलेंट्स की ओर देख रहा है। कुछ खिलाड़ी उनके साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने ही देश के अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका दिया है। इसमें मैनेजमेंट का भी हाथ होगा, लेकिन टीम हेड कोच और कप्तान की होती है तो जाहिर तौर पर ओवेन को लाने का फैसला पोंटिंग का ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।