Top 5 batters who scores 500 plus runs in most IPL seasons Virat Kohli at top beat David Warner know who is other 3 IPL में सबसे ज्यादा बार 500+ रन, विराट कोहली का महारिकॉर्ड; जानिए कौन-कौन है Top 5 में
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे ज्यादा बार 500+ रन, विराट कोहली का महारिकॉर्ड; जानिए कौन-कौन है Top 5 में

IPL में सबसे ज्यादा बार 500+ रन, विराट कोहली का महारिकॉर्ड; जानिए कौन-कौन है Top 5 में

आईपीएल के सबसे ज्यादा सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में विराट कोहली अब सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर को उन्होंने पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में और कौन-कौन हैं, ये जानिए

Vikash GaurSun, 4 May 2025 05:15 PM
1/6

विराट कोहली ने कर दिखाया करिश्मा

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस लिस्ट में शिखर धवन और केएल राहुल भी हैं।

2/6

विराट कोहली का बवंडर

विराट कोहली अब आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8 बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने 2025 से पहले 2024, 2023, 2018, 2016, 2015, 2013 और 2011 के सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

3/6

वॉर्नर सात बार मचा हैं धमाल

आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड लंबे समय तक डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था। अब वे आईपीएल में खेल नहीं रहे, जबकि विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। डेविड वॉर्नर ने सात सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

4/6

केएल राहुल 6 बार कर चुके करिश्मा

इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे केएल राहुल भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 6 या इससे ज्यादा बार आईपीएल के सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। केएल राहुल 6 बार ये कमाल अब तक कर चुके हैं।

5/6

धवन 5 बार कर चुके कमाल

आईपीएल में 5 या इससे ज्यादा बार सीजन में 500 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन चौथे पायदान पर हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 5 बार आईपीएल में ये करिश्मा किया है।

6/6

रैना, गंभीर और गायकवाड़ भी लिस्ट में

सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 3-3 सीजन 500-500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे संयुक्त रूप से इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। ऋतुराज गायकवाड़ भी 3 बार आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।