Electric Shock Kills Cattle in Saraiyahat Farmer Seeks Help सरैयाहाट के नोनिया गांव में करंट लगने से मवेशी की मौत, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsElectric Shock Kills Cattle in Saraiyahat Farmer Seeks Help

सरैयाहाट के नोनिया गांव में करंट लगने से मवेशी की मौत

सरैयाहाट में नोनिया गांव के पास एक बहियार में बिजली करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। पीड़ित नरेश लायक ने बताया कि उसकी भैंस खेत में चर रही थी, तभी 11 केवीए का तार गिरने से करंट लग गया। भैंस की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 4 May 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
सरैयाहाट के नोनिया गांव में करंट लगने से मवेशी की मौत

सरैयाहाट। सरैयाहाट-नोनिया गांव के निकट एक बहियार में बिजली करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। नोनिया गांव के पीड़ित नरेश लायक ने बताया कि उसका भैंस खेत की तरफ चर रहा था। वहीं खेत के समीप 11 केवीए का तार गिरा पड़ा था। तभी भैंस उस तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह बताया कि भैंस के मरने से उसे लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। उसकी आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी कमजोर है। भैंस ही उसका एक कमाई का जरिया था। उसने प्रशासन से मदद की गुहार की है। इधर पिड़ित परिजन ने कहा कि आंधी तेज हवा से बिजली का तार अक्सर गिर जाता है पर बिजली आपूर्ति चालू रहता है।

विभाग की लापरवाही से उसकी भैंस की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।