सरैयाहाट के नोनिया गांव में करंट लगने से मवेशी की मौत
सरैयाहाट में नोनिया गांव के पास एक बहियार में बिजली करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। पीड़ित नरेश लायक ने बताया कि उसकी भैंस खेत में चर रही थी, तभी 11 केवीए का तार गिरने से करंट लग गया। भैंस की मौत...

सरैयाहाट। सरैयाहाट-नोनिया गांव के निकट एक बहियार में बिजली करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। नोनिया गांव के पीड़ित नरेश लायक ने बताया कि उसका भैंस खेत की तरफ चर रहा था। वहीं खेत के समीप 11 केवीए का तार गिरा पड़ा था। तभी भैंस उस तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह बताया कि भैंस के मरने से उसे लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। उसकी आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी कमजोर है। भैंस ही उसका एक कमाई का जरिया था। उसने प्रशासन से मदद की गुहार की है। इधर पिड़ित परिजन ने कहा कि आंधी तेज हवा से बिजली का तार अक्सर गिर जाता है पर बिजली आपूर्ति चालू रहता है।
विभाग की लापरवाही से उसकी भैंस की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।