Fact Check: क्या नीट 2025 का पेपर हो गया लीक? जानें वायरल दावे में कितनी सच्चाई
नीट परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, जिनमें से 180 प्रश्नों के उत्तर देने थे। कुल अंक 720 होते हैं। नीट की तैयारी के लिए एनसीईआरटी सिलेबस और मॉक टेस्ट अहम है।

क्या नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2025 का पेपर लीक हो गया? सोशल मीडिया पर तो ऐसा ही दावा किया जा रहा है। इंटरनेट पर एक प्रश्न पत्र जमकर शेयर हो रहा है और कहा जा रहा है कि यह नीट की परीक्षा का है। अलग-अलग टेलीग्राम चैनल्स पर भी पेपर की इस कटिंग को शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया। NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों की ओर से सवाल उठाया जाने लगा कि क्या सच में ऐसा हुआ है? नीट एग्जाम के पेपर लीक होने के दावे में कितनी सच्चाई है? चलिए फैक्ट चेक के जरिए हम आपको बताते हैं...
पीआईबी फैक्ट चेक के एक्स हैंडल पर NEET 2025 को लेकर एक पोस्ट किया गया है। इसमें साफ तौर पर कहा गया कि नीट पेपर लीक की बातें पूरी तरह से अफवाह हैं। आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। पोस्ट में कहा गया, 'कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि NEET 2025 का पेपर लीक हो गया है। इसे कुछ टेलीग्राम चैनलों पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। मगर, यह पूरी तरह से गलत है। यह तस्वीर फर्जी है। पूरी तरह सुरक्षित तरीके से परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं की गईं। सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल भी आयोजित हुआ'
झूठ फैलाने वालों पर कार्रवाई
बता दें कि आज भारत भर में नीट परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित किया जाता है। देश में मेडिकल और डेंटल कोर्सेज जैसे MBBS, BDS, AYUSH, नर्सिंग और दूसरे मेडिकल कोर्स में दाखिले का यह एकमात्र रास्ता है। इस साल लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो इसे भारत की सबसे बड़ी स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक बनाता है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली आयोजित हुई। NTA ने पेपर लीक और नकल जैसी अनियमितताओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। इसके अलावा, 165 टेलीग्राम चैनलों और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो NEET 2025 के प्रश्नपत्रों के बारे में झूठी जानकारी फैला रहे थे।