Nipun Bharat Mission 32 Teachers Selected as ARP for Basic Education एआरपी पद पर 32 का चयन, तीन प्रतीक्षारत, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNipun Bharat Mission 32 Teachers Selected as ARP for Basic Education

एआरपी पद पर 32 का चयन, तीन प्रतीक्षारत

Mainpuri News - मैनपुरी। निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों को निपुण घोषित की प्रक्रिया चल रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 4 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
एआरपी पद पर 32 का चयन, तीन प्रतीक्षारत

निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों को निपुण घोषित की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत जिले में एआरपी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लिखित और माइक्रो टीचिंग परीक्षा के बाद 32 शिक्षक एआरपी चयनित हुए हैं। अब इन्हें तैनात कर विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए लगाया जाएगा। पास हुए 32 एआरपी में अभी 3 को प्रतीक्षारत किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी चयन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। पूर्व में हुई लिखित परीक्षा निरस्त होने के बाद 29 अप्रैल को कड़ी निगरानी में लिखित परीक्षा जीआईसी मैनपुरी में कराई गई थी।

इस परीक्षा में 149 शिक्षकों में से 89 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 66 शिक्षक उत्तीर्ण हुए। एक मई को विकास भवन के आंबेडकर सभागार में उत्तीर्ण हुए शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग कराई गई। जिसके बाद शनिवार को फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया। फाइनल परिणाम में 32 शिक्षकों का एआरपी पद पर चयन हुआ है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि एआरपी के लिए 32 का चयन हुआ है। इसमें से 3 प्रतीक्षारत हैं। जल्द ही एआरपी विद्यालयों में अपना काम शुरू कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।