सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में किठौर रोड पर कार की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुर

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में किठौर रोड पर कार की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात में खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरा निवासी जोनी कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 30 अप्रैल को उसके पिता ब्रिजेश असौड़ा पैठ शराब ठेके पास स्थित अपनी कार श्रंृगार की दुकान पर सड़क के नीचे फुटपाथ पर एक ट्रक में नंबर प्लेट लगा रहा थे। इसी बीच किठौर की ओर से आ रही वैगरआर कार ने काम कर रहे उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी।
जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।