शराब ठेके के पास मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
Lucknow News - मलिहाबाद में शराब के ठेके के पास मजदूर राजकुमार रावत का शव मिला, गर्दन पर कटे का निशान है। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और जांच की मांग की। राजकुमार शनिवार शाम को घर से निकले थे, लेकिन देर रात उनका...

मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद माल रोड पर शनिवार देर रात शराब ठेके के पास मजदूर राजकुमार रावत (35) का शव मिला। गर्दन पर कटे का निशान है। वहां खड़े ट्रैक्टर के अगले हिस्से में लगे जाल में उनकी गर्दन फंसी थी। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की है। मलिहाबाद के फिरोजपुर निवासी रजनी के मुताबिक पति शनिवार शाम को बाइक से घर से निकले थे। काफी देर बाद भी घर न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन में मलिहाबाद चौराहे के पास बाइक मिली पर राजकुमार का कुछ पता नहीं चला। देर रात माल रोड पर शराब के ठेके के पास वह मृत मिले।
वहां खराब खड़े ट्रैक्टर के अगले हिस्से में लगे जाल पर उनकी गर्दन फंसी थी। परिवार वालों का आरोप है कि गला कसकर राजकुमार की हत्या की गई है। परिवार में पत्नी रजनी व एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर के बंपर पर डिस्पोजल ग्लास, नमकीन रखी थी। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेन्द्र सिंह भाटी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।