चिनहट की सनातन समिति का हुआ गठन
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। सनातन समिति उत्तर प्रदेश की ओर से चिनहट क्षेत्र की सनातन समिति

लखनऊ, संवाददाता। सनातन समिति उत्तर प्रदेश की ओर से चिनहट क्षेत्र की सनातन समिति इकाई का गठन किया गया। रामबदन दुबे को इसका संरक्षक व राजेंद्र प्रसाद मिश्रा को प्रभारी बनाया गया। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गोमती नगर विभव खंड में रविवार को आयोजित बैठक में सनातन समिति के संयोजक लक्ष्मण गौड़ ने सनातन सुरक्षा संगठन का गठन किए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस संगठन में व्यापारी व आम लोग शामिल होंगे, जिसके प्रभारी बलराम मिश्रा होंगे। वहीं सुमित मिश्रा को मीडिया प्रभारी नामित किया। बैठक में एसएन शुक्ला, पत्रकारपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश सोनी, कार्तिका माथुर, पुष्पेंद्र, राम विलास त्रिपाठी, विनोद कुमार पाठक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।