Nationwide Protests Against Terror Attack Vrindavan Temple to Remain Closed आतंकी घटना के विरोध पहली बार बंद होगा मंदिर, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsNationwide Protests Against Terror Attack Vrindavan Temple to Remain Closed

आतंकी घटना के विरोध पहली बार बंद होगा मंदिर

Mathura News - आतंकी घटना के विरोध पहली बार बंद होगा मंदिर आतंकी घटना के विरोध पहली बार बंद होगा मंदिर विष्णु शर्मा वृंदावन, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी ह

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 5 May 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी घटना के विरोध पहली बार बंद होगा मंदिर

वृंदावन, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंदिरों की नगरी वृंदावन में आज सोमवार को वृंदावन बंद का आव्हान किया गया है। नगर के सप्त देवालयों में शामिल प्रमुख प्राचीन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के पट भी नहीं खुलेंगे। आतंकी घटना के विरोध में पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश का कोई मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद रहेगा। मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर हमारे भारतीयों की हत्या किया जाना निंदनीय व कायरतापूर्ण कार्य था।

इसके विरोध में हमारा मंदिर सोमवार को पूरे दिन बंद रहेगा। प्रातःकालीन सेवा पूजा क्रम में आम भक्त ठाकुरजी के दर्शन से वंचित रहेगें। सेवायत आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी ने बताया कि पहली बार आतंकियों ने धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या की है। यह बहुत ही कष्टदायक है। इसलिए सोमवार को वृंदावन बंद में आराध्य ठाकुर राधा दामोदर लाल मंदिर के पट नहीं खुलेंगे। यही देश में पहली बार होगा जब किसी आतंकी हमले के विरोध में मंदिर -देवालय बंद रहेगा। सेवायत करुण गोस्वामी ने बताया कि हिन्दुओं की मारे जाने से संपूर्ण हिन्दु समाज आज दुखी है। हमारे मंदिर देवालय हिन्दुओं के धर्मस्थल है। आज हिन्दुओं की हत्या धर्म पूछकर की गई। इससे अधिक घृणित नरसंहार कोई हो नहीं सकता। इसके विरोध में हमारे आराध्य ठाकुर राधा दामोदर लाल सोमवार को दर्शन नहीं देगें, लेकिन ठाकुरजी की पूजा-पाठ आदि सेवा क्रम गर्भ गृह में प्रतिदिन की भांति ही होगें।सायंकालीन सेवा में शाम 5 बजे से मंदिर के पट खुलेंगे और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय ब्रजवासी भक्त दर्शन कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।