Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndiranagar Celebrates World Laughter Day with Daily Laughter Yoga Sessions
अरविंदो पार्क में कराया हास्य योग
Lucknow News - लखनऊ में इन्दिरानगर आवासीय महासमिति ने विश्व हास्य दिवस मनाया। महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि स्वर्ण जयंती और अरविंदो पार्क में रोजाना सुबह हास्य योग का अभ्यास होता है। सेवानिवृत्त जेलर आरपीसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 10:01 PM

लखनऊ। इन्दिरानगर आवासीय महासमिति ने रविवार को विश्व हास्य दिवस की बधाई दी। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इन्दिरानगर के स्वर्ण जयंती पार्क और अरविंदो पार्क में रोजाना हास्य का योगाभ्यास होता है। यह अभ्यास जीवन ज्योति हास्य योग लाफिंग क्लब व अभिनन्दन हास्य क्लब की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक होता है। सेवानिवृत्त जेलर आरपीसी शिवराम मिश्रा हास्य पर प्रशिक्षण देते हैं, जिसके लिए महासमिति विश्व हास्य दिवस पर प्रशिक्षकों का भी आभार जताती है और बाधाई देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।