Tragic Accident on Rampur-Moradabad Highway Mother and Son Killed by Uncontrolled Container कंटेनर ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र घायल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident on Rampur-Moradabad Highway Mother and Son Killed by Uncontrolled Container

कंटेनर ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र घायल

Moradabad News - रामपुर-मुरादाबाद हाईवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार दंपति और उनके बेटों को बेकाबू कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में मां और उसके छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और बड़े बेटे को चोटें आईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
कंटेनर ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र घायल

रामपुर-मुरादाबाद हाईवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में कोरबाकु मोड के पास रविवार दोपहर के समय बाइक सवार दंपति और बेटों को बेकाबू कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार डिलारी के अलियाबाद निवासी महिला और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई। जबकि पति और बड़ा बेटा घायल हो गए। हादसे के समय बाइक सवार परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव अलियाबाद निवासी मोहम्मद यूनुस चावल का थोक व्यापारी है। रविवार को मूंढापांडे के गांव चमरौआ में उसके फुफेरे साले की शादी थी।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूनुस अपनी पत्नी तबस्सुम(28), तीन वर्षीय बेटे सुफियान और डेढ़ साल के बेटे साद को लेकर बाइक से चमरौआ के लिए निकला था। मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर दोपहर करीब 12 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कोरवाकु मोड़ और एमआई हॉस्पिटल के बीच पहुंचा तभी भोजपुर की ओर से आ रहे बेबाकू कंटनेर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से भाग निकला। भीषण हादसे में कंटेनर के पहिये के नीचे आने से बाइक सवार तबस्सुम और उसके डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे मोहम्मद साद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति यूनुस और तीन साल का बेटा सुफियान घायल हो गए। हादसे के सूचना पर एसएचओ भोजपुर शरद मलिक, चौकी प्रभारी पंकज राठी पुलिस के साथ मतौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को सड़क से हटाकर किनारे कराके यातायात सुचारू कराया। घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने महिला और उसके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर पति यूनुस अपनी पत्नी और बेटे का चेहरा देखने की जिद पर अड़ गया। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। जहां हादसे की सूचना के बाद पहले से ही गांव के तमाम लोग पहुंच गए थे। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। तहरीर देने से भी मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया। बाद में अलियाबाद ले जाकर परिवार वालों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। सीओ ने भी दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण मुरादाबाद। भोजपुर में सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत के बाद सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह खुद घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने दुर्घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान यह जानने का भी प्रयास किया कि हादसे का कारण क्या रहा। दरअसल एसएसपी सतपाल अतिल ने सड़क सुरक्षा अभियान चलवा रखा है। जिसमें एक-एक हादसे का रिब्यू किया जा रहा है। यह भी निर्देश है कि हादसे की सूचना पर जिम्मेदार अधिकारी जरूर घटना स्थल का निरीक्षण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।