गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत
Prayagraj News - एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस की उपस्थिति में गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। मोरी झोपड़ पट्टी निवासी 30 वर्षीय विक्रम कुमार बिंद ने गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। शव...

एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस की उपस्थिति में गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दारागंज थाना क्षेत्र के मोरी झोपड़ पट्टी निवासी 30 वर्षीय विक्रम कुमार बिंद की शनिवार देर रात गंगा में डूबने से मौत हो गई। युवक का शव रामघाट के पास रविवार सुबह बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक मजदूरी कर जीवनयापन करता था। शनिवार शाम युवक गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचा था। लेकिन, गहरे पानी में समा गया। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रम कुमार बिंद के रूप हुई है।
परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।