निर्दोष लोगों का नहीं होने देंगे उत्पीड़न : ओमकुमार
Bijnor News - विधायक ओमकुमार ने गांव खिजरपुर में हाल ही में हुए सड़क हादसे में मृतक और घायल बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया और निर्दोष लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने का...
विधानसभा क्षेत्र नहटौर के गांव खिजरपुर उर्फ मानकपुर पहुंचे विधायक ओमकुमार ने पिछले दिनों हादसे में मृतक व घायल बच्चे दोनों के परिजनों से भेंट की। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद करवाने के लिए आश्वस्त किया। बहकावे में आकर जाम लगाने में जिन पर मुकदमा हो गया है, उसमें भी विधायक ने स्पष्ट कहा कि निर्दोष लोगों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। गांव में रविदास धर्मशाला पर विधायक ओमकुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व मानकपुर में हुए सड़क दुर्घटना से सारा गांव व्यथित है। कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा दुर्घटना वाले दिन सड़क जाम करने पर पुलिस के द्वारा गांव के पढ़ने वाले बच्चों के नाम, कुछ नाबालिग बच्चों के नाम एवं ग्रामवासियों के नाम मुकदमा दर्ज कर दिया था, जिसके कारण सारे गांव के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आश्वस्त किया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए उच्चाधिकारियों से बात कर यथाशीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी, पीयूष चौहान, अजय कुमार प्रधान मानकपुर, दर्पण रावल, हनी प्रधान, गुरु रविदास कमेटी एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर कमेटी मानकपुर के पदाधिकारी विक्रम सिंह, उमेश कुमार, राकेश सिंह, हरिओम सिंह, बलराम सिंह, कल्याण सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।