चार थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं, मुकदमा
Badaun News - जिले के चार थाना क्षेत्रों में मारपीट की गंभीर घटनाएं हुई हैं। हजरतपुर में देवसिंह के पिता पर हमला हुआ, फैजगंज में ओमवती और उनके बेटे पर हमला हुआ, कादरचौक में कमालुद्दीन पर पुरानी रंजिश के चलते हमला...

जिले के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किये। पहला मामला थाना हजरतपुर गांव चंगासी का है। यहां के रहने वाले देवसिंह ने थाने में तहरीर दी कि 2 मई की सुबह करीब 8 बजे उनके पिता खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उदयपाल, ध्यानपाल और अगरपाल उनके खेत में जबरन डंडे गाड़ने लगे। मना करने पर तीनों ने उनके पिता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। देवसिंह मौके पर पहुंचे जहां उदयपाल ने कुल्हाड़ी की उल्टी धार से उनके सिर पर वार कर दिया।
दूसरा मामला थाना फैजगंज बेहटा गांव सुरैनी पापड़ी का है। यहां की रहने वाली ओमवती ने बताया कि 27 अप्रैल को जसवंत, राजपाल, सत्यपाल और राहुल ने पहले उनके घर के बाहर गालीगलौज की और फिर घर में घुसकर मारपीट की। उनके बेटे नरेश के सिर में गंभीर चोट लगी जबकि ओमवती को भी बुरी तरह पीटा गया तीसरी घटना थाना कादरचौक गांव भदसिया की है। यहां के रहने वाले कमालुद्दीन ने 21 अप्रैल को दी गई तहरीर में कहा कि वह घर के बाहर बैठे थे, तभी फात, चांद और अब्बूजर गाड़ी से आए और पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर शहवाज समेत चार लोगों ने मिलकर उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे खुली चोट आई। चौथी घटना उझानी कोतवाली के गांव धौरैरा में हुई। यहां के रहने वाले वेदराम ने कि शिवसहाय, नन्हे और अजम निवासी अमीरगंज लाठी-डंडे, छुरी-चाकू लेकर आए और हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे उनके चचेरे भाई रामरहीस, श्रीकृष्ण और अखिलेश को भी पीटा गया। सभी को चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।