Silent After Blaze Police Patrols Intensify at Maheshbathan Crusher Plant महेशबथान क्रशर में आगजनी के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा , Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSilent After Blaze Police Patrols Intensify at Maheshbathan Crusher Plant

महेशबथान क्रशर में आगजनी के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा

पालोजोरी के खागा थाना क्षेत्र के महेशबथान स्थित क्रेशर प्लांट में आगजनी के बाद रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई है। शनिवार को एक दुर्घटना में अजय मरांडी की मौत के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
महेशबथान क्रशर में आगजनी के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा

पालोजोरी। पालोजोरी के खागा थाना क्षेत्र के महेशबथान स्थित क्रेशर प्लांट में आगजनी की घटना के दूसरे दिन रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस थी। पुलिस की गश्ती इस क्षेत्र में जारी रही। पुलिस ने क्रेशर के आसपास कैंप भी कर रखा है। जानकारी हो कि शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महेशबथान गांव के रहने वाले अजय मरांडी की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना की जिम्मेवारी क्रेशर संचालक के वाहन को ठहराते हुए क्रेशर के कार्यालय व उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था और इसे आग के हवाले कर दिया था।

शनिवार को पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद जब मामला शांत नहीं हुआ तो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चिन्ना सिंह के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था। घटना के दूसरे दिन रविवार को क्रशर परिसर में सन्नाटा देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।