Missing Man Found Dead in Construction Site Tank Investigation Underway लापता युवक का निर्माणाधीन मकान के टैंक में मिला शव, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMissing Man Found Dead in Construction Site Tank Investigation Underway

लापता युवक का निर्माणाधीन मकान के टैंक में मिला शव

Badaun News - नगर के मोहल्ला संख्या पांच में एक निर्माणाधीन मकान के टैंक में 35 वर्षीय युवक दुलार सिंह मौर्य का शव मिला। वह शनिवार से लापता था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 5 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
लापता युवक का निर्माणाधीन मकान के टैंक में मिला शव

लापता युवक का शव नगर के मोहल्ला संख्या पांच में स्थित निर्माणाधीन एक मकान के टैंक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान मोहल्ला संख्या छह गोशाला रोड के रहने वाले पूर्व सभासद प्रकाश सिंह शाक्य के बेटे दुलार सिंह मौर्य 35 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दुलार सिंह शनिवार की शाम से लापता था। देर रात तक उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार की शाम मोहल्ला संख्या पांच स्थित गोविंद मठ के पास बने अनुराग चौहान के निर्माणाधीन मकान के टैंक में बच्चों ने खेलते समय शव देखा।

देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी पत्नी कई वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी। मामले में कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।