School Accountant Reports Extortion and Threats Amidst Land Dispute स्कूल में घुसकर चार लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSchool Accountant Reports Extortion and Threats Amidst Land Dispute

स्कूल में घुसकर चार लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी

Badaun News - कस्बे के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल के एकाउंटेंट सोमिल अदलख्खा ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, संजय मित्तल ने स्कूल परिसर में घुसकर गाली-गलौज की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 5 May 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में घुसकर चार लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी

कस्बे में एक स्कूल में घुसकर रंगदारी मांगने, गालीगलौज और जानलेवा धमकी देने के मामले में स्कूल के एकाउंटेंट की शिकायत पर आईजी बरेली के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने लंबे समय तक कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आईजी बरेली से शिकायत की। मामला हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल से जुड़ा है। यहां के एकाउंटेंट सोमिल अदलख्खा का आरोप है कि मोहल्ला नारायनगंज के रहने वाले संजय मित्तल के पिता स्व. कृष्ण औतार मित्तल ने पूर्व में स्कूल को कुछ ज़मीन दान में दी थी, अब उसी ज़मीन को वापस लेने के लिए स्कूल के प्रबंधक पर आरोप लगाना शुरू कर दिया।

इसके साथ ही रंगदारी भी मांगी। सोमिल अदलख्खा ने बताया कि आठ मार्च को संजय मित्तल एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूल परिसर में घुसे और गाली-गलौज की और धमकी दी कि यदि चार लाख रुपये महीना नहीं मिले तो लाशों के ढेर लगा देगा। इसी दौरान स्कूल वैन का शीशा ईंट से तोड़ दिया। इतना ही नहीं 12 मार्च को मित्तल दो अज्ञात युवकों के साथ फिर स्कूल पहुंचा और प्रधानाचार्य कार्यालय में घुसकर तमंचा लहराते हुए धमकी देते हुये महीनादारी। मांगी। सोमिल अदलख्खा ने कई बार थाना और एसएसपी कार्यालय चक्कर लगाये पर सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आईजी बरेली शिकायत की। तब जाकर उझानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।