अभिकर्ता संघ के अजय गुप्ता बने जिलाध्यक्ष
Kushinagar News - कुशीनगर में बौद्ध संग्रहालय में अल्प बचत अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी डाकघर के अभिकर्ताओं ने भाग लिया और अजय गुप्ता को जिला अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा और...

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के अल्प बचत अभिकर्ताओं की बैठक बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जनपद के सभी डाकघर के अभिकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान जनपद के जिला अध्यक्ष का भी चुनाव किया गया। सभी अभिकर्ताओं द्वारा अजय गुप्ता अभिकर्ता प्रधान डाकघर पडरौना को जिले का अध्यक्ष चुना गया। बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा, प्रदेश महासचिव हरेराम गुप्ता, गोरखपुर जिला अध्यक्ष रामनाथ श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसमें जनपद में अभिकर्ताओं की समस्या और भविष्य में संगठन की रणनीति पर सभी ने अपने विचार रखे। बैठक के दौरान 16/17 जून को अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर सभी ने सहयोग और सहमति व्यक्त किया।
चुनाव अधिकारी प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी ने जनपद के जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की और नन्द लाल जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय, रामू यादव, पार्वती देवी ने अपना विचार रखा। बैठक के अन्त में पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए शोक सभा किया गया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।