विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार की ठगी, पासपोर्ट देने में आनाकानी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विदेश भेजने के नाम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है। अब पासपोर्ट देने में आनाकानी कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम सभा निपनिया बड़ा टोला निवासी पीड़ित राजकुमार ने आरोप लगाया है कि करीब एक साल पहले कठखोर का एक शख्स विदेश भेजने के नाम पर 70,000 रुपया लिया। इसके बाद उसने न तो विदेश भेजा और ना ही पैसे लौटाए। काफी समय बीत जाने व टालमटोल के बाद 19 जनवरी 2025 को गांव के तमाम लोगों की मौजूदगी में लिखित रूप से वादा किया कि वह 30 अप्रैल तक पूरा पैसा लौटा देगा।
इसके बाद 18,000 रुपये वापस किया गया, बाकी के 52,000 रुपये देने से साफ इनकार कर रहा है। पीड़ित का पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया है। लौटाने से मना कर रहा है। बताया कि वह पहले भी कई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुका है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला जानकारी में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।