Pakistan surface to surface missile range 120 kilometers exercise INDUS second testing भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन किया मिसाइल का परीक्षण, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan surface to surface missile range 120 kilometers exercise INDUS second testing

भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन किया मिसाइल का परीक्षण

यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादMon, 5 May 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन किया मिसाइल का परीक्षण

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने रविवार को एक और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का ये दूसरा मिसाइल परीक्षण है। पाकिस्तानी सेना ने इसे "एक्सरसाइज सिंधु" का हिस्सा बताया। इस बार जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया है उसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर बताई गई है।

इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने में सक्षम ‘अब्दाली हथियार प्रणाली’ का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।’’

सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण ‘‘एक्सरसाइज इंडस’’ का हिस्सा था। पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर करने की घटना के 10 दिन बाद यह परीक्षण किया है। प्रशिक्षण के दौरान सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने किसी भी आक्रमण के खिलाफ विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के सामरिक बलों की तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया।

ये भी पढ़ें:युद्ध हो जाए तो पाकिस्तान का साथ मत देना, पाक के ही इमाम ने मुसलमानों से की अपील
ये भी पढ़ें:भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो, पाक पत्रकार का बयान- VIDEO

‘स्पष्ट रूप से उकसावे की कार्रवाई’

भारत में इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि भारत पाकिस्तान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को ‘‘स्पष्ट रूप से उकसावे’’ की कार्रवाई मानता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के साथ ‘‘हताशा में तनाव बढ़ाने’’ का प्रयास है। हालांकि, पाकिस्तानी मिसाइल परीक्षण पर भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने निर्धारित दायित्वों और मानदंडों के तहत मिसाइल परीक्षण करने की अपनी योजना के बारे में भारत को पहले से जानकारी दे दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।