कूलर के पानी को रोज बदला जाए, गीन कार्ड में क्यो हो रही देरी
- सीएम के निर्देश पर दर्जाधारी ने किया रजिस्ट्रेशन काउंटरों का निरीक्षणकूलर के पानी को रोज बदला जाए, गीन कार्ड में क्यो हो रही देरीकूलर के पानी को रोज

सीएम के निर्देश पर दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि ने चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकुल मैदान में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कूलर के पानी को रोज न बदलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि ग्रीन कार्ड बनाने में देरी क्यों हो रही है। सोमवार को दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने स्थलीय निरीक्षण किया और पंजीकरण करा रहे यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चार धाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र में पानी ,शौचालयों ,चिकित्सा ओर लगातार साफ सफाई होने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और जनपद तथा राज्य में आने वाले श्रद्धालु सुखद यादें लेकर जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।