पाकिस्तान को आर्थिक झटका देने की तैयारी में भारत, एशिया विकास बैंक से फंडिंग रोकने को कहा
India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है। भारत ने इस प्रक्रिया में दो कदम आगे बढ़ते हुए एशियाई डेवलपमेंट बैंक से पाकिस्तान की फंडिंग रोकने की अपील की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की दुखती नस दबाने की प्रक्रिया को और तेज करते हुए नई दिल्ली ने एशियाई विकास बैंक को पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने का अनुरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बैंक की प्रमुख मासातो कांडा के साथ हुई एक मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके पहले इटली के वित्तमंत्री के साथ इस मुद्दे को उठा चुकी हैं। इटली के अलावा कई अन्य देशों के साथ भी पाकिस्तान की फंडिंग रोकने को लेकर बातचीत जाती है।
भारत वैश्विक स्तर पर देशों को पाकिस्तान को एक बार फिर से फायनेंशियल एक्शन टास्क फोस (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में शामिल करने का दवाब बना रहा है। इसके साथ ही भारत पाकिस्तान को वैश्विक रूप से दी जा रही फंडिंग को भी दोबारा से जांचने की मांग कर रहा है।
अपडेट की जा रही है।