अल्मोड़ा में बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सोमवार को एक रोडवेज बस डिपो में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। अल्मोड़ा पहुंचने के बाद बागेश्वर जाने वाली बस से धुआं निकलने लगा। सभी दस यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और अग्निशमन...
एक रोडवेज बस डिपो में सोमवार को अचानक आग धधकने लगी। इससे आसपास हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को उतारकर अग्निशमन यंत्र से आग बुझा ली गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब पौने एक बजे बरेली से यात्रियों को लेकर बागेश्वर डीपो की बस यूके 07 पी 4216 अल्मोड़ा पहुंची थी। यहां से बागेश्वर को निकलते ही बस से धुआं निकलने लगा। इससे हड़कंप मच गया। बस में उस समय सवार सभी दस यात्रियों को आनन-फानन में नीचे उतार दिया गया। चालक-परिचालक ने देखा तो बस के इंजन से धुआं निकल रहा है। तत्काल अग्निशन यंत्र से आग को बुझाया गया।
इंजन खोलकर देखा तो वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ मिला, जिससे आग धधक गई। आग लगने से स्टेयरिंग की वायर जल गई। बस के खड़े होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना हुए। वहीं, एआरएम विजय तिवारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बस के इंजन वाले हिस्से में आग लगने की सूचना मिली है। आग को बुझा लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।