एमजीएम हादसे के बाद गायनी विभाग की दीवार में आई दरार, ऑपरेशन थिएटर बंद
एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन भवन में छत गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई। गायनी विभाग की दीवार में दरार आने के बाद सभी ऑपरेशन रोक दिए गए और मरीजों को पीजी भवन में शिफ्ट किया गया। करीब 40 मरीजों को छुट्टी...

एमजीएम अस्पताल के जिस मेडिसिन भवन में शनिवार को छत गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई, उससे सटे गायनी विभाग की दीवार में रविवार सुबह दरार आ गई। इसके बाद से एक ओर छत से सटी पुरानी दीवार भी खिसक गई और छत और दीवार के बीच गैप हो गया है। भवन में दरार के बाद गायनी विभाग के ऑपरेशन थिएटर को तत्काल बंद कर दिया गया और सारे ऑपरेशन रोक दिए गए। सभी मरीजों को बगल के पीजी भवन में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, करीब 40 से अधिक मरीजों को छुट्टी दे दी गई। यही नहीं, नई मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।
पीजी की छात्रा के सिर पर गिरा प्लास्टर का टुकड़ा एमजीएम अस्पताल में रोज करीब 15-20 डिलीवरी होती है। इसमें कई लोगों का ऑपरेशन भी होता है। सुबह पहली मंजिल पर एक महिला का ऑपरेशन हो रहा था कि पीजी की छात्रा के सिर पर प्लास्टर का टुकड़ा गिरा और दीवार में दरार आ गई। इसके बाद उसके ऊपर की मंजिल की दीवार खिसक गई। इससे छत और दीवार के बीच इतना अंतर हो गया कि बाहर की धूप अंदर आने लगी। इसके बाद ड्यूटी पर काम कर रहे जूनियर डॉक्टर डर गए और किसी तरह ऑपरेशन कर बाहर निकले। वहां से मरीजों को हटाया गया, ताकि कोई भी बड़ी दुर्घटना न हो जाए। इसकी सूचना विभागाध्यक्ष और अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी को भी दी गई। अधीक्षक और उपाधीक्षक वहां पहुंचे और सभी को हटाया। डॉ. इला झा जूनियर डॉक्टरों के साथ अधीक्षक और उपाधीक्षक से मिलीं और स्थिति की जानकारी दी। कोई बड़ी दुर्घटना फिर न हो, इसलिए पूरे गायनी वार्ड के सभी मरीजों को बगल में पीजी भवन में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। शाम चार बजे तक सभी मरीजों को शिफ्ट भी कर दिया गया और करीब 40 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। ऑपरेशन थिएटर बंद होने के कारण कुछ मरीजों को वहां से रेफर कर दिया गया। इनमें से एक को रिम्स और अन्य को सदर अस्पताल भेजा गया। इधर, जूनियर डॉक्टरों में भय का माहौल था। इधर ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम में काम नहीं होने से अगली व्यवस्था तक डिलीवरी कराना मुश्किल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।