Unpredictable Weather Strong Winds and Dark Clouds Cause Concern for Farmers काली घटाओं के साथ गरजे बादल, सहम गए किसान , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUnpredictable Weather Strong Winds and Dark Clouds Cause Concern for Farmers

काली घटाओं के साथ गरजे बादल, सहम गए किसान

Mainpuri News - मैनपुरी। मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। सोमवार को पूरब की ओर से तेज हवाएं चलीं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 5 May 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
काली घटाओं के साथ गरजे बादल, सहम गए किसान

मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। सोमवार को पूरब की ओर से तेज हवाएं चलीं। दोपहर बाद में आसमान में काली घटाएं छा गईं। बादलों की गड़गड़ाहट और घनघोर घटाओं से किसान सहम गए। हालांकि बिन बारिश के दिन गुजरा तो किसानों ने राहत की सांस ली। उधर बीते पांच दिनों से बदले मौसम से गर्मी से राहत है। सोमवार को भी सुहावने मौसम का लोगों ने छतों पर लुत्फ उठाया। जनपद में 7 मई तक मौसम बिगड़ने के साथ ही तेज आंधी, बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी कर रखा है। तीन दिन पहले तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश भी हुई थी।

दो दिन से बादल तो उमड़ रहे, हवाएं भी चल रहीं। सोमवार को मौसम का रुख और अधिक बदल गया। सोमवार को सुबह से तेज हवाएं पूरब की ओर से चलीं। ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुबह से ही सुहावना था। हालांकि धूप खिली थी लेकिन हवाएं चलने से धूप के तेवर कमजोर दिखे। दोपहर एक बजे के बाद आसमान में काली घटाएं छा गईं। घटाओं के साथ बादलों की गरज से ऐसा लगा कि भारी बारिश होगी। शाम तक घने बादल छाए रहे। लेकिन पानी नहीं बरसा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।